छत्तीसगढ

CM in Saja : सीएम बघेल से की गोबर की राशि भुगतान न होने की शिकायत, बैंक से तलब…?

साजा, 27 दिसंबर।CM in Saja : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के साजा विधानसभा में दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नवागांव में चौपाल लगायी। इस दौरान ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक मुख्यमंत्री ने लिया। 

तकनीकी त्रुटि से रुका है भुगतान

नवागांव के (CM in Saja) एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री से गोबर का भुगतान न होने की शिकायत की। ग्रामीण की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके पेमेंट की स्थिति अभी अधिकारियों ने देखी, आपको इसके पहले के सारे भुगतान दे चुके हैं। आखिरी भुगतान क्यों रुका..बैंक में यह स्थिति अधिकारी देखेंगे और भुगतान जिस तकनीकी त्रुटि से रुका है उसे दूर कर भुगतान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भुगतान की राशि हम नियमित रूप से गोबर विक्रेताओं के खाते में भेज रहे हैं। वहीं नवागांव में अतिक्रमण की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच कर कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस साल एक करोड़ 10 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य है। 

4 साल में धान खरीदी कितनी ज्यादा बढ़ गई। धान का रकबा 7 लाख बढ़ गया। लोग खेती में वापस आ गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहते हुए पूछा कि इससे क्या फर्क पड़ा, इस पर चंद्रिका वर्मा ने बताया कि उनकी 100 एकड़ जमीन है। 28 लाख कर्ज माफ हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रिका जी इतना आंकड़ा तो मैंने पहली बार किसी भेंट-मुलाकात में सुना। चंद्रिका ने बताया कि 2500 कट्टा धान बेच चुका हूं। 2 दिन में पैसा आ गया।

मुख्यमंत्री ने धान खरीदी, कर्ज माफी के बारे में पूछा- इस पर सभी ने हाथ उठाकर हामी भरी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कृषि हित की योजनाओं को हमारी सरकार ने जारी रखा। हमने किसानों को नुकसान नहीं होने दिया।छत्तीसगढ़ के किसान को कोई भी बैंक लोन न पटने को लेकर फोन नहीं करता।

देवदत्त पटेल का 60 हजार का कर्ज माफ 

देवदत्त पटेल ने कहा कि उनका 60 हजार का कर्ज माफ हो गया है। अभी धान नही बेचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किश्त मिल गई है। इन पैसे से उससे पिकअप ले लिया हूं। डाउन पेमेंट के समय किश्त आ जाती है। पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब कर्ज देने में बैंक आनाकानी नहीं करते। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक वालों को पता है कि किसान के पास पैसा है। देवदत्त ने बताया कि पहले 2 बजे रात को लाइन लगते थे, अब तो ऑनलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध हो गई है, कोई (CM in Saja) टेंशन नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button