Breaking News : छत्तीसगढ़ में शुरू हुई 5G, रायपुर व दुर्ग-भिलाई के लोग अब ले सकेंगे 5G सर्विस का मजा.. सीएम बघेल ने किया लॉन्च
रायपुर, 14 जनवरी। Breaking News : छत्तीसगढ़ के लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। हाई स्पीड इंटरनेट सेवा 5G की ऑफिसियल लॉन्चिंग शनिवार को हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 5G सर्विस को शुरू किया। शुरुआत में इस सर्विस को राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग व भिलाई के लोगों को दिया जा रहा है। इसके बाद इसे अपग्रेड कर बाकी शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा।
5G सर्विस को लेकर लोगों में काफी दिनों से उत्सुकता थी। प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां जियो व एयरटेल प्रदेश में 5G सर्विस देने वाली दो बड़ी कंपनियां हैं। शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने जियो की 5G सर्विस को शुरू किया है। दूसरी कंपनी के उपभोक्ताओं को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है। जिओ के उपभोक्ता अब रायपुर व दुर्ग भिलाई में तेज इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। 5G सर्विस के लॉन्च होते ही आपकी इंटरनेट स्पीड लगभग 10 गुना बढ़ जाएगी।
5G लॉन्च होने के बाद लोगों को इंटरनेट स्पीड में जादू देखने को मिलेगा। चंद सेकेंड पर दो से तीन घंटे की मुवी डाउनलोड़ हो जाएगी। अभी 4G सर्विस में अधिकतम 100 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) की स्पीड मिल रही है। 5G में यह स्पीड 10जीबीपीएस (गीगाबाइट पर सेकेंड) तक पहुंच जाएगी। 5G के लॉन्च होने के बाद भी 3G और 4G सुविधाओं पर फर्क नहीं पड़ेगा। फिलहाल देश की सरकारी कंपनी बीएसएनएल 3G सेवा दे रही है।