Womens T20 : अंडर-19 वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज, दूनिया जीतने मैदान पर उतरेंगी भारत की बेटियां
नई दिल्ली, 29 जनवरी। Womens T20 : आईसीसी द्वारा पहली बार अंडर-19 वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम इसके फाइनल में पहुंच गया है। रविवार को इंग्लैंड से उसका मुकाबला होना है। जहां शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने उतरेंगी। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय अंडर-19 महिला टीम इस विश्वकप की सबसे फेवरेट टीम है।
अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के (Womens T20) सफर की बात करें तो टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने से पहले कुल 6 मैच खेले हैं. इनमें से 5 में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर अपने हर विरोधी को मात दी है, यही वजह है कि अब वह इंग्लैंड को मात देने का माद्दा रखती है और वर्ल्ड कप का सपना सच लगता है। पहले मैच में भारम ने साउथ अफ्रीका को भारत 7 विकेट हराया। दूसरे मैच में यूएई को भारत ने 122 रनों से हराया। तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को भारत 83 रनों से मात दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत 7 विकेट से हारा। अगले मैच में श्रीलंका से भारत 7 विकेट से जीता। सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को भारत ने 8 विकेट से हराया। आज इंग्लैंड के साथ शाम 5:15 बजे से भारत का फाइनल मैच होगा।