रायपुर, 25 फरवरी।Mega Health Camp : मोवा स्थित बालाजी हॉस्पिटल में गुर्दा एवं मूत्ररोग के मरीजों के लिए एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब २०० लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। यूरोलॉजी विभाग में 86 मरीज, नेफ्रोलॉजी 60, रक्त जांच 86, यूएसजी 94, यूरोफ्लोमेट्री 16 के साथ ही मरीजों की जांच की गई। बालाजी हॉस्पिटल लगातार किडनी और मूत्र संबंधी बीमारियों के लिए शिविर लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है।
बालाजी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक पद्धति से किडनी ट्रांसप्लांट के साथ 50 डायलिसिस मशीन के साथ सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट की सुविधा है, जो प्रदेश के किसी अन्य निजी अस्पताल में यह सुविधा नहीं है। वहीं समस्त प्रकार के मूत्र रोग संबंधित बीमारियों का इलाज एवं आपरेशन की सुविधा प्रदान करने के साथ डा. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना (राशन कार्ड) से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा श्रीबालाजी हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इस शिविर को सफ ल स्वास्थ्य शिविर बनाने के लिए सभी सलाहकारों और सहायक टीमों को धन्यवाद।