Tribal Development Department : कलेक्टर लंगेह ने आदिवासी विकास विभाग की लंबित कार्यों में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए
कोरिया, 03 मार्च। Tribal Development Department : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग के विभागीय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा ली। इसके साथ ही उन्होंने विभाग अंतर्गत मदवार राशि आबंटन और उपयोगिता की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने लंबे समय से अपूर्ण कार्यों पर चर्चा करते हुए आगामी 1 माह में सभी कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में (Tribal Development Department) सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यक्तिगत, सामुदायिक वन एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार हेतु प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर जल्द जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत कार्यों से जोड़ें जिससे उन्हें लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने बैठक में समस्त विभागीय योजनाओं और कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने उन्नयन किए आश्रम एवं छात्रावास, विभिन्न मद के अंतर्गत हुए निर्माण कार्य, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरणों की समीक्षा, आदिग्राम पोर्टल अंतर्गत प्रकरण, अनुसूचित जाति उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत स्वीकृत अधोसंरचना निर्माण कार्य, पं जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना, देवगुड़ी उन्नयन, प्रयास आवासीय विद्यालय में नवीन प्रवेश आदि पर विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री डी डी तिग्गा एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।