Jagdalpur News : 84वें CRPF दिवस के अवसर पर अमित शाह ने बलिदानी जवानों को दी श्रद्धांजलि
जगदलपुर, 25 मार्च। Jagdalpur News : 84वें CRPF दिवस के अवसर पर अमित शाह ने बलिदानी जवानों को दी श्रद्धांजलिकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 84वें सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले अमित शाह ने परेड की सलामी ली। अमित शाह ने बलिदानी जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलवाद से लड़ाई अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मैं बस्तर में आपके बीच खड़ा होकर कह रहा हूं। यह जो नक्सलवाद का खात्मा हो रहा है व सीआरपीएफ की बदौलत है।
शाह ने यहां करनपुर स्थित कैंप में सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में 2010 की तुलना में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 76 प्रतिशत कमी आई है। वामपंथी उग्रवादियों की फंडिंग का स्रोत रोकने के लिए हमने एनआइए और ईडी को सक्रिय किया है। नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। शाह ने यहां ट्रामा सेंटर सहित 178 करोड़ के विकास कार्याें का लोकार्पण किया। उन्होंने 25 जवानों और अधिकारियों को मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिल्ली से पहुंची महिला कमांडो ने बाइक पर करतब दिखाए। डाग शो का आयोजन भी किया गया।
गौरतलब है कि बीते दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। भाजपा पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फूल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों स्वागत के लिए मौजूद थे। बता दें सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचे हैं। बीती रात को उन्होंने सुरक्षाबल अधिकारियों की बैठक ली। जिसके लिए आधे घंटे का समय आरक्षित रखा गया थी। बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विरुद्ध युद्ध निर्णायक मोड़ पर है। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में नक्सलवाद के विरुद्ध मास्टर प्लान पर चर्चा होगी।