Electoral Area : दर्दनाक खबर की सूचना…! प्रचार के लिए निकली गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट…3 की मौके पर ही मौत
सागर, 06 नवंबर। Electoral Area : मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव की कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रचार में जा रहे कार्यकर्ताओं का एक वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कोई आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
बताया गया है कि यह घटना रहली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बरखेड़ा और बागरोल गांव के बीच हुई जहां पर मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव के प्रचार के लिए एक चार पहिया वाहन जा रहा था। वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की सामग्री भी भरी थी जो सड़क के चारों ओर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तीन कार्यकर्ताओं को नहीं बचाया जा सका।
घायलों को पहले रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और फिर वहां से मकरोनिया स्थित निजी अस्पताल में मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र दीपू भार्गव ने भर्ती कराया। इस घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव (Electoral Area) ने रविवार के दिन बाद में होने वाले सभी प्रचार कार्यक्रम स्थापित स्थगित कर दिए।