Jyoti Patel Live : कांग्रेस प्रत्याशी सोशल मीडिया पर किया लाइव…! अपनी हत्या आशंका भी की जाहिर…देखें VIDEO
सागर, 19 नवबंर। Jyoti Patel Live : मध्यप्रदेश में मतदान बीतने के बाद भी प्रत्याशियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच भारी विवाद हुआ। मामला इतना गंभीर था कि मारपीट से लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ तक की गई। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इस पूरी घटना की जानकारी दी है।
ज्योति पटेल ने बताया कि मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव के गुंडे गढ़ाकोटा में आकर हम पर गोलियां चला रहे हैं और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी हत्या होने की आशंका भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर मेरी हत्या हुई तो इसका जिम्मेदार गोपाल भार्गव, श्रीराम भार्गव और उसका बेटा अभिषेक भार्गव रहेगा।
दरअसल, सागर जिले की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में आज शनिवार जमकर विवाद हुआ है। मामला रहली विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और समर्थकों से जुड़ा है। जिन पर जानलेवा हमला हुआ है। कांग्रेस नेत्री और प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव और समर्थकों पर उनकी हत्या करवाने की कोशिश का आरोप लगाया है।
इधर, मंत्री गोपाल भार्गव ने मामले को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से शांति की अपील की है। ज्योति पटेल के गढ़ाकोटा के रहने वाले समर्थक को लगातार धमकियां मिल रही थी। जिसके समर्थन में कांग्रेस नेत्री गढ़ाकोटा पहुंची थीं। अभी मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। बता दें कि सागर जिले की रहली विधानसभा सीट (Jyoti Patel Live) से बीजेपी की ओर से गोपाल भार्गव प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से ज्योति पटेल उम्मीदवार है।