छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा: कोरोना में डेढ़ लाख ने की पीजी अब सेट के लिए 13 दिनों में 87 हजार फार्म
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) जुलाई, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 13 दिनों में ही 87 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। पिछली बार की परीक्षा के लिए 56712 फार्म मिले थे। जानकारों का कहना है कि कोरोना काल में घर से पेपर देकर डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने पीजी कर ली है। वहीं दूसरी ओर कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तैयारी है। इसलिए इस बार सेट के लिए ज्यादा संख्या में आवेदन आए हैं। फार्म भरने की आखिरी तारीख तक यह संख्या सवा लाख से अधिक होने का अनुमान है।
प्रदेश में अब तक चार बार वर्ष 2013, 2017, 2018, 2019 में सेट का आयोजन किया जा चुका है। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता पीजी पास है। 2019 को छोड़कर अन्य में 35 से 45 हजार आवेदन आए। लेकिन इस बार थोक में आवेदन आए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना की वजह से वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अलावा बस्तर विवि, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, दुर्ग समेत अन्य की परीक्षाएं सेंटर में नहीं हुई। छात्रों ने घर से परीक्षा दी।
घर से पेपर देकर तीन वर्षों में डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने पीजी कर ली। रविवि की बात की जाए तो यहां से उक्त वर्षों में 45 हजार से अधिक ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसमें प्राइवेट से पीजी करने वालों की संख्या अधिक है। आमतौर रविवि से एक वर्ष में 10 हजार छात्र यह कोर्स पूरा करते हैं, लेकिन सत्र 2021-22 में 18 हजार से अधिक ने पीजी की।