राष्ट्रीय

इस कंपनी के शेयर में भूचाल, बेचकर निकल रहे निवेशक, ₹85 तक गिरेगा भाव! एक्सपर्ट सतर्क…

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं।

कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3% तक टूटकर 142.95 रुपये पर आ गए थे। इधर, कुछ ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ ने इसे बेचने की सिफारिश की है।

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शानदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज कंपनियों की अलग-अलग राय है।

क्या है टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस पर ‘सेल’ रेटिंग दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, यह शेयर गिरकर 85 रुपये तक आ सकता है। CLSA ने भी इस पर 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘सेल’ रेटिंग दिया है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर अपने पहले के टारगेट प्राइस को बढ़ाया है और ‘बाय’ रेटिंग दी है और 175 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। बता दें कि पहले जेफरीज का इस शेयर पर टारगेट प्राइस 135 रुपये था।

Nomura ने भी इस शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 133 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया है।

Morgan Stanley ने संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दिया है और 176 रुपये टारगेट प्राइस सेट किया है।

मार्च तिमाही के नतीजे

वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 1,444 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 699 करोड़ रुपये रहा था। संवर्धन मदरसन ने बुधवार को बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 27,058 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 22,517 करोड़ रुपये थी। मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का प्रॉफिट 3,020 करोड़ रुपये रहा है, जो 2022-23 में 1,670 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 98,692 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 78,788 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने क्या कहा

मदरसन के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, “हमारा कारोबार 83.9 अरब डॉलर से अधिक है, जो मजबूत राजस्व संभावना प्रदान करता है। हमें अपने गैर-ऑटोमोटिव कारोबार क्षेत्रों..मसलन एयरोस्पेस, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य और चिकित्सा से भी अच्छी प्रगति की उम्मीद है।” कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए एक रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 80 पैसे का डिविडेंड मंजूर किया है।

The post इस कंपनी के शेयर में भूचाल, बेचकर निकल रहे निवेशक, ₹85 तक गिरेगा भाव! एक्सपर्ट सतर्क… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button