मनोरंजन

सुकमा में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, CRPF के दो जवान शहीद

सुकमा
थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सिलगेर कैंप से टेकलगुड़ेम मार्ग पर नक्सलियों ने रविवार को आइईडी प्लांट किया था. मूवमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान करीबन तीन बजे आइईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया. इससे चालक जवान विष्णु आर व सहचालक शैलेंद्र मौके पर बलिदान हो गए, बाकी सभी जवान सुरक्षित है. मृत जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है.

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जगरगुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी आरओपी ड्यूटी के दौरान कैम्प टेकलगुड़ेम जा रही थी. इस काफिले में ट्रक और मोटर साइकल शामिल था. कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी प्लांट किया गया था.

IED की चपेट में आए ट्रक ड्राइवर और सह-चालक
चव्हाण ने बताया कि सुरक्षा बलों के मूवमेंट के दौरान आज (23 जून) दोपहर करीब तीन बजे आईईडी की चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया. जिसमें एक ट्रक चालक और सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए. बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं. शहीद जवान का नाम विष्णु आर और शैलेन्द्र बताया जा रहा है. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है.

सुकमा में बरामद किए गए हैं नकली नोट
बता दें कि आज ही सुकमा के जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने नकली नोट और प्रिंटर मशीन बरामद की है. इसके अलावा हथियार भी जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली ग्रामीणों को झांसा देकर बाजार में नकली नोट खपा रहे थे. सर्च ऑपरेशन सुकमा के कोरागुड़ा इलाके में चलाया गया था जो कि घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. छापे के दौरान 100, 200 और 500 के नकली नोट और प्रिंटर मशीन भी मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button