मनोरंजन

फरियादी को चार माह से नही मिला वेतन

कोरिया
 बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कलेक्टर कोरिया को पत्र लिख कर ध्यान आकर्षण करवाते हुए समय पर वेतन भुगतान के लिए निवेदन किया है नगर पालिका शहर को सुंदर और सांफ बनाने में अहम योगदान देने वाले नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के कर्मचारी आज तंगहाली का जीवन जीने पर मजबूर है नगर पालिका में काम करने वाले नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारी ज्यादातर मध्यम वर्ग गरीब परिवार से हैं। खेती का समय आ गया है व बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना है। और पढ़ाई के लिए किताब कापी ड्रेस लेना का भी बोझ है।

नगरपालिका परिषद में कार्य कर रहे कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दे पा रही है, सरकार हर महीने हजारों करोड़ का कर्जा लेने के बाद भी नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वेतन तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है नगर पालिका में नियमित कर्मचारी सफाई कर्मी और अन्य कर्मी जिनकी तनख्वाह मात्र अल्प वेतन के रूप में 9000 से है उनको अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, इस महंगाई के जमाने में समय पर वेतन नहीं मिलने पर महीने में कैसे गुजारा हो रहा है यह एक सोचनीय विषय है शहर की सफाई का जिम्मा जिन कंधों के ऊपर है उनको तनख्वाह तक समय से नहीं दे पा रही, नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर कोरिया कितनी ही बार कर्मचारी ने आवेदन निवेदन किया है लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिलता रहता है जबकी नगर पालिका ऑफिस में कार्य कर रहे कर्मचारियों को 4 माह में भी तनख्वाह नहीं मिला तब कर्मचारियों ने नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकरसिह से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई बताया कि तनख्वाह समय से नहीं मिलने के कारण हमें
सूदखोरों से महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता है

जिसको चुकाने में हमारी तनख्वाह का बहुत बड़ा हिस्सा हर महीने चला जाता है जिससे हमारे ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका निकाय बैकुंठपुर के राजस्व वसूली का वर्ष 2024-25 हेतु कुल डिमांड राशि रुपए 192 लाख है 1- जबकि निकाय की वार्षिक कुल वेतन राशि 396 लाख है। 2- प्रतिमाह नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन 34 लाख रुपए है जबकि निकाय की अधिकतम मासिक वसूली 10 लख रुपए है। 3- वेतन भुगतान हेतु अंतर की राशि 2400000*12-288 लाख 1 वर्ष हेतु अनुदान की आवश्यकता है 4 माह का वेतन भुगतान हेतु 96 लख रुपए आवंटित कर वेतन भुगतान के लिए कर्मचारियों की पीड़ा सुनकर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री छत्तीसगढ़ और कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर कर्मचारियों की पीड़ा बताकर अनुरोध किया है कि उनकी तनख्वाह अति शीघ्र दिलवाई जाए और भविष्य में कर्मचारियों को तनख्वाह समय से मिलें जिससे कर्मचारियों को ऊपर कर्ज का बोझ ना पड़े ऐसी व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button