गुरुग्राम में बारिश के पानी में फैला करंट, तीन की मौत
गुरुग्राम। गुरुग्राम में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गुरुग्राम से अपने घर लौट रहे थे और इस दौरान फुटपाथ किनारे स्ट्रीट लाइट की लाइन खुली पड़ी थी और यह हादसे का कारण बन गई। तार खुले होने से बारिश के बाद सड़क किनारे भरे पानी में करंट फैल गया और तीनों की जान चली गई। मृतकों की पहचान दिवेश जयपाल और वीजा, उजमा के तौर पर हुई है। परिजनों का आरोप है कि जिस तरह से सड़क के किनारे तार खुले पड़े थे यह बिजली विभाग की लापरवाही है जिस कारण यह हादसा हुआ है।
100 करोड़ के फ्लैट में घुसा पानी, यहां रहते हैं नेता और आईएएस अधिकारी
गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी भी कहा जाता है लेकिन बारिश के बाद यहां सड़कें तालाब बन जाती हैं। शहर में पिछले साल ही एक फ्लैट 100 करोड़ रुपए में बिका था, लेकिन इस बारिश में उस फ्लैट में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि देर रात हुई बारिश में गोल्फ कोर्स रोड पर गोल्फ लिंक्स में पानी भर गया।
पुराने गुरुग्राम में भी पानी भर गया
गोल्फ लिंक्स शहर का सबसे वीआईपी क्षेत्र है। यहां प्रदेश और देश के बड़े नेताओं, आईएएस अधिकारियों के अलावा बड़े बिल्डरों के घर हैं। इस इलाके के साथ सुशांत लोक, ओल्ड दिल्ली रोड, दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और डीएलएफ फेस एक के साथ साथ पुराने गुरुग्राम में भी पानी भर गया। यही वजह रही कि गुरुवार को कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी और ऑनलाइन क्लास के आदेश जारी कर दिए हैं। रात को लोगों को एक किलोमीटर का सफर तय करने में तीन से चार घंटे लग गए। एक तरह से लोग गाड़ियों में कैद हो गए थे। सोशल मीडिया पर सरकार ओर प्रशाशन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है, जहां लोग शहर के इस हालात के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।