CP की LED स्क्रीन पर दिखी अश्लील फिल्म: सुरक्षा को लेकर पुलिस ने उठाए सवाल, हैकिंग की आशंका जताई!
Delhi Connaught Place में एक विज्ञापन बोर्ड पर अचानक अश्लील फिल्म चल गई. इस दौरान जब एक राहगीर की नजर पड़ी तो उसने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया और मामले की शिकायत पुलिस से की. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
CP के Block-H में एक डिजिटल बोर्ड लगा है. इस बोर्ड पर रात तकरीबन 10:30 बजे अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने देखा तो मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि क्या विज्ञापन बोर्ड को किसी ने हैक कर लिया था या फिर किसी ने इस तरह की हरकत की है.
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी ही घटना
इससे पहले एक बार दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. स्टेशन पर विज्ञापन के लिए लगी एक स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी थी. उस दौरान भी कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. जब इस मामले की जांच की गई थी तो सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के दिखे थे.