अंतरराष्ट्रीय

जापान में तूफान शानशान का कहर…..3 की मौत, भारी बारिश 

टोक्यो । दक्षिणी जापान में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि तूफान ‘शानशान’ ने सुबह दक्षिणी क्यूशू के सतसुमासेंदाई के पास दस्तक दी, जहां 24 घंटे में 60 सेमी. (23.6 इंच) तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम एजेंसी ने बताया कि तूफान के कारण देश के अधिकतर हिस्सों, विशेषकर क्यूशू के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाएं चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की संभावना है।  इसके लिए सबसे ऊंचे स्तर की चेतावनी जारी की गई है। 
जिन इलाकों में तूफान के लिए चेतावनी जारी की गई, वहां के लोगों से सामुदायिक केंद्रों और अन्य जन शेल्टरों में शरण लेने की अपील की गई है। तूफान‘शानशान’ क्यूशू के दक्षिणी द्वीप के आसपास सक्रिय रहा। यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवा चल रही है।  शहर के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, तूफान की दस्तक से पहले भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हुई। इससे गामागोरी में एक मकान ढह गया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मौसम विभाग और प्रशासनिक अधिकारी बड़े स्तर पर नुकसान को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि तूफान अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे जापानी द्वीपसमूह को अपनी चपेट में ले लेगा। इसके कारण बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है। आपदा प्रबंधन मंत्री योशिफुमी मत्सुमुरा ने कहा कि तूफान के कारण तेज हवाओं के चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी शहरों और द्वीपों को जोड़ने वाली सैकड़ों घरेलू उड़ानें गुरुवार को रद्द कर दी गईं और बुलेट ट्रेन तथा उप नगरीय रेलसेवाओं को भी रोकना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button