मनोरंजन

कोरिया : 22 अक्टूबर तक चलेगा श्रम पंजीयन शिविर

कोरिया
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा जिले में 27 अगस्त से 22 अक्टूबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अब तक 816 श्रम पंजीयन एवं 774 का नवीनीकरण किया गया। श्रम पदाधिकारी ने श्रमिकों से आग्रह किया है कि अधिक-से-अधिक शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराएं तथा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लें।

बता दें कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 13 सितम्बर को ग्राम रटगा, 18 सितम्बर को ग्राम सारा, 20 सितम्बर को ग्राम गदबदी, 24 सितम्बर को ग्राम अमरपुर, 26 सितम्बर को ग्राम मनसुख, 30 सितम्बर को ग्राम पिपरा, 03 अक्टूबर को ग्राम छिंदिया, 07 अक्टूबर को ग्राम नरकेली, 09 अक्टूबर को ग्राम पतरापाली, 11 अक्टूबर को ग्राम सरभोका, 15 अक्टूबर को ग्राम सावांरावां, 17 अक्टूबर को ग्राम तेन्दुआ, 21 अक्टूबर को ग्राम बिलारो में श्रम विभाग के द्वारा श्रम पंजीयन के द्वारा शिविर का आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार विकासखण्ड सोनहत के अंतर्गत 16 सितम्बर को ग्राम घुघरा, 19 सितम्बर को ग्राम कटगोड़ी, 23 सितम्बर को ग्राम मधला, 25 सितम्बर को ग्राम नौगई, 27 सितम्बर को ग्राम मझारटोला, 01 अक्टूबर को ग्राम सुन्दरपुर, 04 अक्टूबर को ग्राम केशगवां, 08 अक्टूबर को ग्राम बेलिया, 10 अक्टूबर को ग्राम  बोड़ार, 14 अक्टूबर को ग्राम लटमा, 16 अक्टूबर को ग्राम रजौली, 18 अकलासरई, 22 अक्टूबर को ग्राम कुशहा में श्रम विभाग के द्वारा श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 42/बेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button