राष्ट्रीय

गजब हैं भाई………..बिहार में 37 हजार से ज्यादा निजी स्कूल बिना मान्यता चल रहे 

पटना । बिहार में 37 हजार से ज्यादा निजी स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों से मान्यता के लिए आवेदन मांगे थे। कुल 49,702 स्कूलों ने आवेदन किया था, इसमें से सिर्फ 11,995 स्कूलों को ही मान्यता मिल सकी है। रिपोर्ट के अनुसार मान्यता प्राप्त स्कूलों में से भी सिर्फ 5,562 ने ही अपने यहां उपलब्ध सीटों की जानकारी वेबसाइट पर दी है।
मुजफ्फरपुर में 2227 में से सिर्फ 585 स्कूलों के पास ही मान्यता है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बिना मान्यता वाले और मान्यता मिलने के बाद भी जरूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
बिहार सरकार बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। इसके तहत सभी निजी स्कूलों को 10 अगस्त तक मान्यता के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया था। बाद में तारीख बढ़ाकर 17 अगस्त कर दी गई थी। 49702 स्कूलों ने आवेदन किया, लेकिन ज्यादातर स्कूलों ने जरूरी कागजात नहीं दिए, जिसकी वजह से उन्हें मान्यता नहीं मिल पाई। 11,995 मान्यता प्राप्त स्कूलों में से भी आधे से ज्यादा ने अपनी सीटों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है।
बिना मान्यता वाले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। इसतरह के स्कूलों से मिलने वाला कोई भी सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा। सरकारी रिकॉर्ड में भी इसतरह के बच्चों का नाम दर्ज नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का दाखिला सिर्फ मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही कराएं।
पटना में 4,511 में 926 मान्यता प्राप्त स्कूल
सीतामढ़ी में 1,463 में 665
वैशाली में 2,097 में 466
पश्चिम चंपारण में 2,375 में 301
पूर्वी चंपारण में 1,701 में 259
गया में 2,367 में 353
दरभंगा में 1,457 में 326 स्कूल ही मान्यता प्राप्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button