भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच कब और कहां देखें

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में क्रिकेट के फैंस को रोमांच का ओवरडोज मिलना तय है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को आने वाले 8 टेस्ट मैचों में से 5 मुकाबले जीतने की जरूरत है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतनी होगी. भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम दो मुकाबले जीतने ही होंगे. टीम इंडिया अगले 5 टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
Ind-NZ के बीच पहला टेस्ट मैच 16-20 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
Ind-NZ के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहला टेस्ट मैच किस समय पर खेला जाएगा?
Ind-NZ के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर (बुधवार) को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
Ind-NZ के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Sports18 Network पर देख सकते हैं.

पहले टेस्ट मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?
Ind-NZ के बीच पहले टेस्ट मैच को Digital Platform पर आप 'Jio Cinema' पर देख सकते हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, बेंगलुरु.
दूसरा टेस्ट मैच – 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, पुणे.
तीसरा टेस्ट मैच – 1 नवंबर से 5 नवंबर, सुबह 9:30 बजे, मुंबई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button