अंतरराष्ट्रीय

सावधान! एक नहीं बल्कि आ रही दो ‘तबाही’, पृथ्वी के लिए आज ‘अग्निपरीक्षा’ का दिन

धरती के पास तेजी से शुक्रवार (11अक्टूबर) को दो एस्टेरोइड्स गुजरने वाले हैं।

इन एस्टेरोइड्स को तबाही जैसा भी माना जाता है। ऐसे में आज पृथ्वी के लिए किसी अग्निपरीक्षा जैसा ही दिन है।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के जेट प्रपल्शन लैबोरेट्री इन दोनों एस्टेरोइड्स पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, राहतभरी बात यह है कि इनके पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है।

यदि गलती से भी टक्कर हो जाए तो धरती को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।

नासा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एस्टेरोइड्स को लेकर नया अपडेट जारी किया है। एक का नाम 2024 TR2 है, जिसका साइज किसी एयरोप्लेन के बराबर 87 फीट है।

इस एस्टेरोइड के 3.19 मिलियन मील (5.13 मिलियन किलोमीटर) की सुरक्षित दूरी से गुजरने की उम्मीद है।

इस पर नासा वैज्ञानिकों की करीब से नजर रहेगी और उसका अध्ययन और विश्लेषण भी किया जाएगा। वहीं, दूसरे एस्टेरोइड का नाम 2024 T3 है, जोकि तेजी से धरती की ओर आज बढ़ रहा है।

एस्टेरोइड 2024 टीए 3 51 फीट लंबा है, जोकि किसी घर के बराबर है। क्षुद्रग्रह और पृथ्वी के बीच सबसे निकटतम बिंदु लगभग 2,980,000 मील दूर होगा, जो चंद्रमा की कक्षा से भी अधिक दूर है।

टीआर 3 और टीआर 2 के बीच टीआर 2 एस्टेरोइड का आकार ज्यादा बड़ा है। हालांकि, दोनों ही एस्टेरोइड्स बिना किसी दिक्कत के पृथ्वी से ठीक-ठाक दूरी से गुजर जाएंगे।

बता दें कि धरती के पास से गुजरने वाले इन एस्टेरोइड्स पर नासा का जेट प्रपल्शन लैबोरेट्री नजर रखती है।

जेपीएल संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रहों के लिए आसमान को स्कैन करता है और पृथ्वी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके रास्ते पर नजर रखता है।

The post सावधान! एक नहीं बल्कि आ रही दो ‘तबाही’, पृथ्वी के लिए आज ‘अग्निपरीक्षा’ का दिन appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button