व्यापार

दिल्ली में जहरीली धुंध छाई, AQI में मामूली सुधार; NCR की हवा साफ बनी हुई है

दिल्ली: इस बार राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा दम घोंटने वाली नहीं है। इस बार हवा में आतिशबाजी का जहर कम घुला है। शनिवार सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 227 दर्ज किया गया। जबकि एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब रही। दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक प्रदूषण फैला हुआ है। लेकिन इस बार आतिशबाजी की वजह से हवा थोड़ी कम जहरीली रही। दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली का AQI 227 पर पहुंच गया है। लेकिन हवा अभी भी खराब श्रेणी में है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।

दिल्ली में आज इतना कम रहा AQI, खतरा बरकरार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड के आसपास शनिवार सुबह हवा की गुणवत्ता 227 पर है, जो 'खराब' श्रेणी में है। वहीं, अक्षरधाम मंदिर के पास धुएं की परत छाई हुई है। CPCB के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' बनी हुई है। सड़कों पर पानी का छिड़काव कर प्रदूषण को कम किया जा रहा है।

200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन तैनात

आप सरकार ने पूरे शहर में पानी के छिड़काव का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन तैनात की गई हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो गन से छिड़काव किया जाएगा। शुक्रवार को अभियान की शुरुआत करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली पर दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है। फिर भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए पानी के छिड़काव का विशेष अभियान शुरू किया गया है। 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से सड़कों पर छिड़काव किया जाएगा। हॉट स्पॉट इलाकों में इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। ये 3 शिफ्ट में लगातार छिड़काव करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी निर्माण स्थल पर धूल या धुआं उठ रहा है तो उसकी तस्वीर ग्रीन दिल्ली एप पर अपलोड करें। संबंधित विभाग इस पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button