सूर्यकुमार यादव हैं तो मुमकिन है, एक विस्फोटक पारी और ध्वस्त होंगे रोहित-विराट के रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर चार मैचों की टी20I सीरीज खेलने वाली है। चार मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होना है। 'मैन इन ब्लू' इस सीरीज के लिए डरबन पहुंच चुकी है, जहां पहला टी20 मैच खेला जाना है।

न्यूजीलैंड की टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया अब अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। बतौर फुल टाइम कप्तान सूर्या इस सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।

इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी थी। वहीं, पहले टी20I मैच में ही कप्तान सूर्या की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20I रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में।

सूर्यकुमार के पास रोहित-विराट का T20I रिकॉर्ड ध्वस्त करने का गोल्डन चांस

दरअसल, मिस्टर 360 डिग्री नाम से जाने और पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की कप्तानी करने वाले हैं। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। पहले टी20I मैच में सूर्या की नजरें रोहित-विराट के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर हैं। सूर्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं।

उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 मैचों में कुल 346 रन बनाए हैं। अब उन्हें विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए 49 रन की जरूरत है, जबकि रोहित शर्मा को पछाड़ने के लिए सूर्या को 84 रन की दरकार हैं। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड मिलकर के पास है, जिन्होंने 21 मैचों में 452 रन बनाए है।

सूर्यकुमार 6 छक्के जड़कर स्पेशल क्लब में हो सकते शामिल

सूर्या अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20I मैच में 6 छक्के लगा देते हैं तो वह रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के क्लब में शामिल हो जाएंगे। इस फॉर्मेट में सूर्या इस तरह अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।

इससे पहले रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल ही ऐसा कर पाए हैं। सूर्यकुमार के नाम अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 144 छक्के दर्ज हैं। रोहित ने इस फॉर्मेट में 205 छक्के जड़े है। वहीं, मार्टिन गप्टिल 173 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button