राष्ट्रीय

देश के उत्तरी हिस्सों में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने के साथ-साथ धुंध की चादर भी फैलने लगी

नई दिल्ली ।  देश के उत्तरी हिस्सों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने के साथ-साथ धुंध की चादर भी फैलने लगी है। ज्यादातर घरों में अब सुबह और शाम के समय एसी और पंखे बंद हो गए हैं, और रात में चादर ओढ़ने की जरूरत पड़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ठंड जल्दी दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं कि उत्तर भारत में कब से सर्दी शुरू होगी और मौसम विभाग ने क्या अपडेट दिया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पंजाब और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा रहा, जिससे दृश्यता 50 मीटर तक सीमित हो गई। अमृतसर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) और हिमाचल प्रदेश में धुंध के कारण ठंड में तेजी आई। दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी धुंध दिखाई दी, जिससे ठंड का असर और बढ़ा।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त धुंध रहेगी और यह स्थिति 12 नवंबर तक बनी रह सकती है। तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम को धुंध की वजह से ठंड का असर महसूस होगा। सफदरजंग एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा कोहरा छाया रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button