Balod district : रिहायशी इलाके में तेंदुए की धमक से लोग डरे, पालतू पशुओं को बना रहा निवाला…
बालोद, 11 जनवरी।Balod district : बालोद जिले के दल्ली राजहरा में तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंचकर पालतू पशुओं को अपना निवाला बना रहे हैं।तेंदुए की मौजूदगी से रहवासी दहशत में रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे में घर के प्रांगण में शिकार तलाशते तेंदुए के कैद होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
दरअसल, (Balod district) लौह नगरी दल्ली राजहरा पहाड़ी और जंगल से घिरा माइंस क्षेत्र है, जहां रहवासी क्षेत्रों में भालू व तेंदुआ विचरण करने पहुंच जाते हैं। ज्यादातर वन्य प्राणी ठंड के दिनों में रहवासी क्षेत्र में पहुंचकर पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाते हैं। बीते कुछ दिनों से नगर के वार्ड क्रमांक 12 में पहुंच कई घरों के पालतू मुर्गा-मुर्गियों को खा गए, जिसकी एक तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित ने इसकी शिकायत (Balod district) वन विभाग व अनुविभागीय अधिकारी से कर तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है। मौके पर अधिकारी पहुंच क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिकारी ने बतलाया है कि मुर्गा-मुर्गियों को तेंदुआ द्वारा निवाला बनाने की शिकायत मिली। अभी पिंजरे की आवश्यकता नहीं है, किसी तरह की कोई जन हानि नहीं पहुंचा रहे हैं।