एनडीए के बहुमत पाने पर विदेश मंत्री एस जय शंकर ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि आपका नेतृत्व भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए फिर से आगे बढ़ाएगा।एस जय शंकर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार में देश के लोगों का जीवन बेहतर हुआ है। इसके साथ ही भारत का कद भी दुनिया में काफी बढ़ा है।एस जय शंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को बहुमत के साथ एनडीए का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई।आपके नेतृत्व में देश के लोगों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है और पूरी दुनिया में भारत का सम्मान भी बढ़ा है।
मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।’लगातार तीसरी बार एनडीए को लोकसभा चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई मिल रही है। मालदीव सहित कई पड़ोसी देशों के अलावा इस्राइल, यूक्रेन और इटली से भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं मिली हैं।एक दिन पहले ही एनडीए ने सर्वसम्मिति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है। नई दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में एनडीए के 21 नेताओं ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके मोदी को अपना नेता स्वीकृत किया है। जिससे नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। बैठक में सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 10 सालों में उनके कार्यकाल और देश में विकास कार्यों के लिए उन्हें बधाई भी दी है।