व्यापार

नीट पीजी का रिजल्ट अपडेट, स्कोरकार्ड देखने के लिए इस तारीख का ध्यान रखें

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने शुक्रवार की देर रात नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें शामिल अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 30 अगस्त को वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी होगा।

पीएमसीएच की आशाना कुमारी को 48वीं रैंक है। एनबीईएमस के अनुसार विषय विशेषज्ञों ने किसी प्रश्न को तकनीकी तौर पर गलत नहीं पाया है। रिजल्ट में किसी तरह की समस्या होने पर परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसमें क्वालीफाई के लिए सामान्य श्रेणी का कटआफ परसेंटाइल 50 तथा एससी,एसटी, ओबीस व दिव्यांग के लिए 40 परसेंटाइल निर्धारित है।

11 अगस्त को दो शिफ्टों में हुआ था पेपर

इसका आयोजन देश के 185 शहरों में 11 अगस्त को दो शिफ्टों में हुआ था। परीक्षा में दो लाख 38 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी रैंक के आधार पर सरकारी और निजी मेडिकल कालेज में मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर आफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम कोर्स में नामांकन होगा।

नीट पीजी से 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर आफ सर्जरी (एमएस), 992 पीजी डिप्लोमा तथा 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर नामांकन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button