छत्तीसगढराज्य

कटेहरी उपचुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियाँ, प्रवीण निषाद ने सपा और बसपा पर कसा तंज

 

कटेहरी विधान सभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर लगातार पार्टियां तैयारी में जुटी है । इसी के तहत शुक्रवार को निषाद पार्टी द्वारा कटेहरी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन किया गया। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद नें  कहा कि उनकी पार्टी 2017 और 2022मे कटेंहरी विधानसभा का चुनाव लड़ी थी, इसलिए 2024 का उपचुनाव भी उन्ही की पार्टी लड़ेगी। उन्होंने कहा की किसको चुनाव लड़ना हैं इसका फैसला दोनों पार्टियां और गठबंधन मिलकर तय करेगा।

निषाद पार्टी द्वारा कटेंहरी  विधानसभा के एक मैरिज लॉन मे आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन बृजेन्द्र त्रिपाठी के संयोजन मे हुआ। इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुँचे प्रवीण निषाद नें सपा और बसपा पर जमकर हमला किया और कहा की दोनों पार्टियों नें केवल निषादो को ठगने का काम किया हैं । ज़ब से निषाद पार्टी बनी हैं तब से   वंचितों पिछड़ों को उनका सम्मान मिल रहा हैं। उन्होंने कहा भाजपा नें धारा 370 हटाने का काम किया हैं और राम मंदिर बनवानें का काम किया साथ हीं निषाद राज का भव्य स्मारक बनवा रही हैं। प्रवीण निषाद नें कहा की उत्तर प्रदेश के उपचुनाव मे गठबंधन सभी सीटे जीते जीतेगी। उन्होंने कहा की कटेंहरी विधानसभा का चुनाव निषाद पार्टी नें 2017और 2024 मे लड़ा था, वही 2024 मे होने वाले उपचुनाव को भी लड़ेगी, इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और गठबंधन के साथी मिलकर तय करेंगे। प्रवीण निषाद नें कहा की  सपा मुखिया अखिलेश यादव कभी कुछ भी ट्वीट कर देते हैं लेकिन सच्चाई यह हैं की आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता हैं। यह अधिकार सविधान मे मिला है।  कार्यक्रम के आयोजक बृजेन्द्र त्रिपाठी नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में हर वर्ग का विकास किया गया है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगो को बिना भेदभाव के मिल रहा है। इस अवसर पर जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय, निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू राम निषाद, प्रदेश सचिव धीरेंद्र निषाद, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जनक नंदनी और जिला अध्यक्ष संजय निषाद सहित तमाम लोग  मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button