अंतरराष्ट्रीय

ईरान ने ऐसा क्या किया कि इस ताकतवर देश ने सभी दूतावास बंद करने के आदेश दिए; रिश्तों में बढ़ा तनाव…

इजरायल के साथ पहले ही तनाव झेल रहे ईरान ने अब यूरोपीय देश जर्मनी से पंगा ले लिया है।

ईरान ने अपने यहां एक जर्मन कैदी को फांसी पर लटका दिया। नाराज जर्मनी ने अपने यहां सभी तीन ईरानी दूतावासों को बंद करने का आदेश दिया है। इ

ससे दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। आरोप है कि उस शख्स को ईरानी सुरक्षा बलों ने दुबई से किडनैप किया था और आतंकवाद के आरोप में फांसी पर लटका दिया।

जर्मनी ने ईरानी मूल के जर्मन कैदी जमशेद शारमाद को फांसी दिए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को देश में सभी तीन ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश दिया। शारमाद अमेरिका में रहते थे और उनका ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा 2020 में दुबई में ‘‘अपहरण’’ कर लिया गया था।

ईरानी न्यायपालिका ने कहा कि 69 वर्षीय शारमाद को सोमवार को आतंकवाद के आरोपों में मौत की सजा दी गई थी। उससे पहले 2023 में सुनवाई हुई थी जिसे अमेरिका तथा अंतरराष्ट्रीय (मानवाधिकार) संगठनों ने दिखावा बताकर खारिज कर दिया था।

विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक द्वारा घोषित फ्रैंकफर्ट, हैम्बर्ग और म्यूनिख में ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने के निर्णय के बाद इस्लामी गणराज्य का बर्लिन में केवल अपना दूतावास ही रह गया है।

The post ईरान ने ऐसा क्या किया कि इस ताकतवर देश ने सभी दूतावास बंद करने के आदेश दिए; रिश्तों में बढ़ा तनाव… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button