Women Asia Cup 2024: आज होगा INDIA VS UAE महामुकाबला
INDIA का सामना रविवार को रनगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में महिला टी-20 एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए मुकाबले में UAE से होगा।
यह दोनों टीमों के बीच विश्व टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरी भिड़ंत होगी। संयोग से, पिछली बार वे 2022 में इसी टूर्नामेंट में भिड़े थे। उस मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 104 रनों से हराया था और जेमिमा रोड्रिग्स को 45 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में पहली बार खेल रही यूएई टीम के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन यह लक्ष्य टीम की क्षमता से कहीं अधिक था, जिसके कारण टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर मात्र 74 रन ही बना सकी।
यदि भारत यह आगामी मैच जीत जाता है तो वह महिला टी-20 एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जिससे वह अपने खिताब की रक्षा के एक कदम करीब पहुंच जाएगा।